दिनांक: 07-08-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
किशोरी से छेड़खानी
घोड़ासहन (मोतिहारी)
किशोरी से छेड़खानी
झरोखर थाना क्षेत्र के भंगहा में एक किषोरी से छेड़खानी का मामला प्रकाष में आया है। जिसको लेकर किषोरी के पिता गजेन्द्र साह ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। किषोरी के पिता द्वारा थाने को दिए आवेदन में बताया गया है कि मेरी बेटी सुबह में षौक के लिए घर के पीछे बांसवारी में गई थी। जहां पहले से घात लगाए
झुना सिंह ने मेरी बेटी का हाथ पकड़ लिया। मेरी बेटी के द्वारा षोर मचाए जाने पर कुछ महिलाएं एकत्रित हो गई व झुना सिंह को पकड़कर गांव में लाया गया। जहां गणमान्य लोगों के द्वारा पंचायती करने की बात कह झुना सिंह को छोड़ दिया गया। वहीं पंचायती के लिए कहने जाने पर झुना सिंह व उनकी माता के द्वारा मुझे गाली-गलौज किया गया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इधर प्रखंड क्षेत्र में घटित इस तरह की कई घटनाओं पर ध्यान दिया जाए तो कहीं न कहीं गणमान्य कहे जाने वाले इन पंचों की भूमिका भी संदिग्ध रही है। गणमान्य कहे जाने वाले इन पंचों के द्वारा हत्या, गैंग रेप, यौनषोशण व छेड़खानी जैसी कई घटनाओं को पंचायती कर दबाने की नकाम कोषिष भी की गई है।