!!! मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के खिलाफ बिहार बन्द !!!



दिनांक: 01-08-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के खिलाफ बिहार बन्द

प्रखंड क्षेत्र में वामदलों के संयुक्त आह्वान पर राज्यस्तरीय बिहार बंद के तहत गुरूवार को सीपीआई, सीपीआईएम व माले सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा रोषपूर्ण नारे लगाकर सड़क जाम व प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से भाकपा माले नेता ऐनुल हक ने कहा कि सरकार पोषित मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ बलात्कार, कई लड़कियों की गुमशुदगी की घटना ने बिहार को देश-दुनिया में शर्मसार कर दिया है। पूरे राज्य के बालिका गृहों से लगातार खबरें आ रही थी। लेकिन सरकार और इसके आलाधिकारी न केवल लापरवाह बने हुए थे। बल्कि इन शर्मनाक नेटवर्क को संरक्षण दे रहे थे। सीपीआईएम नेता अब्दूल सलाम ने कहा कि इस कांड में मंत्री के नाम आने के बाद भी मंत्री को बर्खास्त करने से सरकार भाग रही है। वहीँ एनजीओ को सरकार में भागीदार बनाने की सरकार की नीतियों ने बालिका गृहों को सरकारी देखरेख में चाइल्ड एब्यूज का केंद्र बना दिया है। इन्हीं नीतियों ने हर क्षेत्र में लूट व घोटाले को जन्म दिया है। वहीं सीपीआई नेता पवन कुमार ने मांग किया कि जाँच के दायरे का विस्तार सभी बालिका गृहों तक हो, और टाटा की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए। मौके पर भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम के कार्यकर्ता सहित राजद के प्रखंड अध्यक्ष महंथ विनोद दास, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बृजमोहन सिंह के साथ साथ दर्जनो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।

Previous Post Next Post