!!! मतदाताओं ने वोट बहिश्कार की कि एलान !!!

दिनांक: 07-07-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

मतदाताओं ने वोट बहिश्कार की कि एलान

जिला पार्शद क्षेत्र सख्या 47 के लिए रविवार को होने वाले उप-चुनाव को लेकर षनिवार को प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पैठान टोली के मतदाताओं ने पोस्टर बैनर टांग सामुहिक रूप से मतदान बहिस्कार का ऐलान किया। जिसकी सूचना पर प्रषासन उक्त गांव पहूँची व लोगों से बात की। बीडीओ अषोक कुमार ने बताया कि मतदान बहिश्कार की सूचना पर थानाध्यक्ष के साथ बतौर उक्त गांव पहूँच मतदाताओं को समझाया बुझाया गया है। कुछेक लड़कों द्वारा गांव की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर मतदान बहिश्कार का बैनर टांगा गया था। समझाने बुझाने के बाद अब सभी लोग मतदान में हिस्सा लेने के लिए राजी हो गए है।

Previous Post Next Post