दिनांक: 02-07-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
भारी बरसात में भी चोरी
घोड़ासहन (मोतिहारी)
भारी बरसात में भी चोरी
भारी बरसात के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर कोटवा विरता चौक मुहल्ले में बीती रात चोरो ने एक घर को निषाना बनाया। गृह स्वामी रविन्द्र ंिसह न बताया कि चोर ने घर के पीछे अवस्थित खिड़की का षीषा तोडकर अन्दर घर में प्रवेष किया। वहीं अन्दर से दरवाजा बंद कर 35 हजार नगद व गहना सहित करीब एक लाख रूपये की संपति चोरी कर ले गया। वहीं गृह स्वामी द्वारा थाना को आवेदन देने की बात कही जा रही है।