दिनांक: 26-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घटिया नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घटिया नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष
घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोड़ासहन उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में हो रहे घटिया नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है। समाजसेवी जतन षर्मा ने बताया कि 7 निष्चय योजना के अंतर्गत हो रहे इस नाले के निर्माण के लिए सोलिंग को उखाड़कर उसी ईट का प्रयोग नाले के निर्माण के लिए किया जा रहा है। कहीं कहीं जो नया ईट लगाया जा रहा है वह भी घटिया किस्म का है। नीचे बीना ढाले मानक के विपरित काम किया जा रहा है। घटिया बालू के साथ सिमेन्ट का बहुत कम मात्रा का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे अभी हाथ से ही हल्का जोर देने पर बालू सिमेन्ट निकल जा रहा है तथा ईट उखड़ जा रहा है।
बीडीओ अषोक कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।