दिनांक: 25-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
पंद्रह सूत्री माँगों को लेकर सेविका-सहायिका संघ का एक दिवसीय धरना
घोड़ासहन (मोतिहारी)
पंद्रह सूत्री माँगों को लेकर सेविका-सहायिका संघ का एक दिवसीय धरना
सोमवार को आँगनवाड़ी कर्मचारी युनियन के बैनर तले सेविका/सहायिका संघ ने अपनी पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर घोड़ासहन बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना दिया। धरना का आयोजन संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी व सचिव सुमित्रा जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। संघ ने अपनी पंद्रह सूत्री मांगों का मांगपत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी घोड़ासहन को सौंपा।
संघ की माँगों में सेविका/सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेविका को तृतीय श्रेणी व सहायिका को चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी घोषित होने तक प्रति माह क्रमशः 18 हजार व 12 हजार वेतन देने, चार घंटे से अधिक कार्य करने के लिए बाध्य न करना, सेवानिवृत्ति के बाद 5 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन या एक मुश्त पाँच लाख रूपये देने, बीमा का लाभ आदि प्रमुख हैं। धरना में सेविका सुनिता सिन्हा, मीना देवी, तारा गुप्ता, रेहाना खातून, रेणू कुमारी, सजमा खातून, प्रभावती गुप्ता, अंजू कुमारी समेत प्रखंड भर की सेविका एवँ सहायिका मौजूद थी।