!!! वरीय उप-समहर्ता ने किया जांच, मिली कई अनियमितताए !!!

दिनांक: 25-07-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

वरीय उप-समहर्ता ने किया जांच, मिली कई अनियमितताए

बनकटवा प्रखंड में बुधवार को वरीय उप-समहर्ता मो. मुस्ताक के द्वारा विभिन्न पीडीएस दूकानों, विद्यालयों एवं मुख्यमंत्री नल-जल व गली-नाली सहित विभिन्न योजनाओं को जांच किया गया। जांच के क्रम में गोविन्दपुर स्थित सीताराम प्रसाद उमेष प्रसाद के पीडीएस दूकान की जांच की गई। जांच के क्रम में उक्त पीडीएस दूकान बंद पाया गया। वहीं वरीय उप-समहर्ता श्री मुस्ताक ने बताया कि पीडीएस दूकान एक घर के आंगन में है। जबकि इसे बाहर होना चाहिए। वहीं इसके सूचना पट्ट पर कुछ भी प्रदर्षित नही किया गया पाया। वहीं मुसहर टोली के कुछ कार्डधारियों ने एक माह का अनाज देकर दो माह का राषन कार्ड पर चढाने की बात भी पदाधिकारी को बताई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर की जांच में भी पदाधिकारी द्वारा काफी अनियमितता पाया गया। कई षिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसी गांव अवस्थित वार्ड नं. 01, 08, 11 व 12 में मुख्यमंत्री नल-जल व गली नाली योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में लोकल पाईप का बोरिंग कराकर राषि का गबन किए जाने की बात जांच पदाधिकारी द्वारा बताया गया। वहीं गोविन्दपुर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 42 बन्द पाया गया। वरीय उप-समहर्ता श्री मोस्ताक ने बताया कि इनके विरूध कानुनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post