दिनांक: 05-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! ग्रामीण डाक सेवकों का अनिष्चित कालीन हड़ताल 23वें दिन भी जारी !!!
भारतीय अतिरिक्त विभागीय डाक कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल आज 23वें दिन भी जारी है। कर्मचारियों के अनुसार 7वे वेतन को लेकर गठित कमिटी के अध्यक्ष श्री कमलेश चंद्रा द्वारा जनवरी 2017 में ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सुपुर्द कर दी। लेकिन सरकार द्वारा अबतक ईसे लागू नही किया गया। वही कहा कि जबतक इसे लागू नही किया जाता तब तक इनका हड़ताल जारी रहेगा। पोस्टमॉस्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल से डाक पर असर पड़ा हैं। मौके पर हड़ताली ग्रामीण डाक सेवकों में हरिशंकर प्रसाद, बिनोद राम हरिजन, राजेश्वर प्रसद, कौशल किशोर प्रसाद, ब्रजनंदन प्रसाद, रामप्रवेश राम, रामनाथ प्रसाद कुशवाहा, गजेंद्र सिंह सहित दर्जनों डाक सेवक षामिल रहे।
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! ग्रामीण डाक सेवकों का अनिष्चित कालीन हड़ताल 23वें दिन भी जारी !!!