!!! आठवीं की छात्रां से गैंग रेप मामले में दो और गिरफतार !!!

दिनांक: 30-05-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

आठवीं की छात्रां से गैंग रेप मामले में दो और गिरफतार

घोड़ासहन में आठवी क्लास की छात्रा के साथ गैंग रेप मामले में बुधवार को पुलिस ने दो अन्य मुख्य आरोपियों को गिरफतार करने मेें सफल रही है। गिरफतार आरोपियों में लैन निवासी हरेन्द्र साह का पुत्र मनिरंजन कुमार व षम्भु प्रसाद का पुत्र मुन्ना जायसवाल बताया जा रहा है। एक अन्य आरोपी घोड़ासहन निवासी राजेष साह उर्फ पप्पू के पुत्र रोहित कुमार को पुलिस पहले ही गिरफतार कर चुकी है।
ज्ञात हो कि 22 मई को आठवीं की छात्रा को घर में अकेली पाकर तीन युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिया। वहीं माता-पिता के आने पर किषोरी ने इसका भेद खोला। पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि  बीते 22 मई को जब मेरे माता-पिता बड़ी बहन के इलाज हेतु बाहर गये थे, तभी दिन के लगभग 2 बजे उक्त तीनो आरोपित मेरे घर के पीछे के दरवाजे से अंदर प्रवेश कर गए एवं मुझे बेहोसी का दवा सुंघा कर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। 

Previous Post Next Post