!!! पष्चिम बंगाल से अपहृत युवती घोड़ासहन के भटिनिया से बरामद !!!.

दिनांक: 14-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! पष्चिम बंगाल से अपहृत युवती घोड़ासहन के भटिनिया से बरामद !!!.

पश्चिम बंगाल से अपहृत एक युवती को पुलिस ने थाना क्षेत्र के भटिनिया से सकुषल बरामद कर ली। अपहरण को लेकर युवती की मां सबनम बीबी के द्वारा संबंधित थाने में अज्ञात के विरूध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसकों लेकर दीपक अधिकारी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम गठित की गई थी। वहीं अनुसंधान के क्रम में सुराग मिला। निषांनदेही के आधार पर पुलिस घोड़ासहन पहूँची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से भटिनिया पेट्रोल पम्प के निकट एक घर में छापेमारी कर युवती को सकुषल बरामद कर लिया गया। वहीं अपहरणकर्ता रघुनाथ मंडल को भी गिरफतार कर लिया गया। थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने जानकारी देते बताया कि युवती का अपहरण कर आरकेस्ट्रा में नाचने के लिए मजबुर किया जाता था। युवती के बयान के आधार पर एक आरकेस्ट्रा संचालक को भी हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।

Previous Post Next Post