!!! 80 बोतल दारू के साथ एक गिरफतार !!!

दिनांक: 28-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

80 बोतल दारू के साथ एक गिरफतार


खरसलवा (बैद्यनाथपुर) एसएसबी ने 80 बोतल नेपाली षराब के साथ एक तस्कर को गिरफतार किया है। गिरफतार तस्कर का नाम कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदमोहन निवासी कमलेष कुमार बताया जा रहा है। एसएसबी खरसलवा के एएसआई प्रताप राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल बोर्डर पीलर संख्या 355/02 से करीब 100 अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से छापेमारी कर उक्त गिरफतारी की गई है। जिसके पास से 80 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी षराब बरामद किया गया। वहीं जप्त षराब की कीमत करीब 36 हजार रू. बतार्इ्र जा रही है। जिसे सोमवार को मोतिहारी उत्पाद विभाग को सूपूर्द कर दिया गया।  छापेमारी टीम में एएसआई प्रताप राम, कॉन्सटेबल विजय प्रकाष, विनोद कुमार, अनिल दुसुन्ग षामिल थे।


Previous Post Next Post