दिनांक: 18-06-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
उच्चाकें ने एसबीआई ग्राहक के उड़ाए 55 हजार
घोड़ासहन (मोतिहारी)
उच्चाकें ने एसबीआई ग्राहक के उड़ाए 55 हजार
स्थानीय रेलवे ढाला रोड निकट इंग्लिश जोन के ठीक बगल में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक में आज सोमवार को अपनेे पिता के खाते मे रूपया जमा कराने आये युवक संदेश कुमार को उच्चको ने अपना शिकार बना लिया। उच्चको ने युवक के पाकेट से न सिर्फ़ नगदी 55 हजार रूपया उड़ा लिया बल्कि किमती मोबाईल भी उडाने मे सफल रहा। गुरमिया निवासी रामजतन महतो का उक्त पुत्ररूपया जमा करने के लिए एसबीआई षाखा में आया था। डिपोजिट फार्म भरने के बाद पक्तिवद्ध भी हुआ। लेकिन इसी बीच पहले से ही घटना को अंजाम देने के फिराक मे कथित रेकी कर रहे उच्चको ने अपना जादुई करिष्मा दिखाते उसके पाकेंट मे रखे नगदी व सेलफोन को निकाल खिसकने मे सफल हो गया। हालाकि बैंक मे सीसीटीभी कैमरा लगी है। वही बाहरी परिक्षेत्र मे भी तीसरी आंख सक्रिय रहती हैं। बावजूद इसके उच्चकों का दुस्साहस बैंक व इसके ग्राहकों की सुरक्षा मुहैया कराये जाने की प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देने से कम नही है। उच्चको के शिकार युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त राशि घर बनाने के लिए थी। लेकिन अब घर बनाने का सपना पूरा नही हो सकेगा। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष छोटे लाल पटवारी ने बताया कि घटना के बाबत युवक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। सीसीटीभी का अवलोकन कर आवष्यक कार्रवाई की जायेगी।