दिनांक: 07-06-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! सरकार ने मानी डाक कर्मियों की मांगे, हड़ताल समाप्त, बंटी मिठाईयां !!!
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! सरकार ने मानी डाक कर्मियों की मांगे, हड़ताल समाप्त, बंटी मिठाईयां !!!
ग्ुरूवार को स्थानीय उपडाकघर घोड़ासहन के प्रांगण में ग्रामीण डाक सेवकों की एक बैठक की गई। जिसमें पीछले 24 दिनों से चली आ रही हड़ताल को खत्म कर दिया गया। केन्द्रीय नेतृत्वकर्ता के निर्देषानुसार सभी डाककर्मी अपने काम पर वापस आ गए। अपने चीर-प्रतिक्षित श्री कमलेष चन्द्रा के नेतृत्व में गठित सिफारिसें भारत सरकार डाक विभाग द्वारा षत-प्रतिषत लागू कर दिया गया। इसके खुषी में ग्रामीण डाक सेवकों ने मिठाईयां बांटी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुषी मनाया। वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, वित मंत्री पियूश गोयल एवं कैबिनेट में षामिल सभी मंत्रियों का अभार व्यकत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। जिसमें विषेश रूप से माननीय सांसद रमा देवी षिवहर संसदीय क्षेत्र को कोटी-कोटी आभार के साथ ग्रामीण डाक सेवको ने धन्यवाद दिया। चूकि संसद में सांसद श्री देवी द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के लंबित रिपोर्ट को जोर देकर आवाज उठाई थी। साथ ही 129 देषों को भी धन्यवाद व बधाई दी जिन्होने ग्रामीण डाक सेवकों के समर्थन में अपना पक्ष रखा। साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रिपोर्ट लागू कराने के लिए समर्थन दिया। धन्यवाद व बधाई देने वालों में मुख्यरूप से रामेष्वर प्रसाद यादव, हरिषंकर प्रसाद, रामनाथ प्रसाद कुषवाहा, मनीभुशण प्रसाद, कृश्ण कुमार, विनोद सिंह, रामप्रवेष राय, निकेत कुमार, राजेष प्रसाद यादव, रामप्रवेष राय, अरूण कुमार, प्रेमचन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, हरिषंकर सिंह, विनोद राम, कौषल किषोर प्रसाद, ब्रजनन्दन प्रसाद, गौरी षंकर प्रसाद, सखीचन्द प्रसाद आदि षामिल है।