!!! एक और नाबालिंग से रेप की धटना आई सामने !!!

दिनांक: 31-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

एक और नाबालिंग से रेप की धटना आई सामने

थाना क्षेत्र में पीछले मंगलवार को एक आठवीं के छात्रा हुए गैंग रेप के लिए पुलिस अभी धर-पकड़ कर ही रही थी कि गुरूवार को एक और नाबालिंग से रेप की घटना सामने आया है। जिसको लेकर थाना क्षेत्र के लैन ग्राम निवासी षहीद मिया ने थाना में कांड संख्या 205/2018 दर्ज कराया है। पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि 30 मई को संध्या में मेरी 15 वर्शीय बेटी षौच को गई थी। देर रात नही लौटने पर काफी खोज-बीन की गई। परन्तु कुछ पता नही चला। वहीं 31 मई गुरूवार को सुबह रोते विलखते घर पहूँची। पुछने पर बताई कि गांव के ही नवी आलम का पुत्र समिउल्लाह आलम जबरन चवर में ले गया था तथा उसके साथ बलात्कार किया। वहीं धमकी भी दिया कि यदि घटना का जिक्र किसी से करोगी अथवा थाना में तुम या तुम्हारा कोई जाएगा तो सभी जान से मार देंगे।
थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि मामले में आवेदन एवं पीडि़ता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं अभियुक्त को पुलिस हिरासत में रखा गया है।

Previous Post Next Post