!!! ग््राामीण आवास सहायक का विदाई समारोह !!!

दिनांक: 30-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

ग््राामीण आवास सहायक का विदाई समारोह

बुधवार को स्थानीय प्रखंड परिसर अवस्थित कृशि भवन में वार्ड सदस्य पंच संघ के प्रदेष संयोजक उदय जायसवाल द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ उदय षंकर मिश्र, उपप्रमुख प्रतिनिधि षिवबालक पासवान, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गांधीजी चौधरी, महिला पर्यवेक्षिका रंजना कुमारी आदि उपस्थित थें। विदाई समारोह को संबोधित करते सीओ श्री मिश्र ने कहा कि सभी आवास सहायको का कार्य सराहनिय रहा है। वहीं वार्ड सदस्य पंच संघ के प्रदेष संयोजक श्री जायसवाल ने कहा कि इनके तरह के कर्मी बार बार नही मिलते है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अलाउदिन अंसारी ने कहा कि इन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लक्ष्य तक पहुंचाने में भरपुर सहयोग दिया है। विदाई समारोह में अंगवस्त्र देकर आवास सहायक रमेष प्रसाद, रमेष कुमार, रामबाबू प्रसाद, ष्यामसुन्दर षर्मा, सतीष रंजन, पदमनाम ंिसह, विक्रान्त कुमार आदि को विदाई दी गई।

Previous Post Next Post