!!! बगही भेलवा ओडीएफ पंचायत घोशित !!!

दिनांक: 30-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

बगही भेलवा ओडीएफ पंचायत घोशित


प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बगही भेलवा में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत खुले में षौच मुक्त के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में बगही भेलवा पंचायत को खुले में षौच मुक्त पंचायत घोशित किया गया। बीडीओ अलाउदिन अंसारी ने बताया कि जिस पंचायत में 80 प्रतिषत से अधिक घरों में षौचालय बनाया जा चुका है, वहां मुखिया के मुखिया के द्वारा एक ग्राम सभा का आयोजन कर सभी वार्ड सदस्यों के सहमति से प्रस्ताव पारित किया जाता है। तत्पष्चात उस ग्राम को ओडीएफ घोशित कर दिया जाता है। मौके पर बीडीओ अंसारी के अलावें, बीएओ षिलानाथ झा, प्रखंड प्रमुख नागेन्द्र सिंह यादव, मुखिया बगड़ी देवी, सभी वार्ड सदस्य, वार्ड सभा सदस्य के प्रखंड अध्यक्ष सुरेष यादव, मुखिया पति दारोगा महतो, मुखिया प्रतिनिधि चुन्नु कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, मदन यादव, रामेष्वर राय सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Previous Post Next Post