!!! नियमों की अनदेखी कर पैसे के जोर पर पर्यवेक्षिका द्वारा की जा रही है बहाली !!!

दिनांक: 27-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

नियमों की अनदेखी कर पैसे के जोर पर पर्यवेक्षिका द्वारा की जा रही है बहाली

प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सेविका व सहायिका बहाली आज-कल खुब चर्चा का विशय बना हुआ है। पैसे की उगाही कर बहाली की जा रही है। बहाली के नाम पर 50 हजार से 3 लाख रूपये तक लिए जाने का बजार में चर्चा है। हर तरफ लुट खसोट मची हुई है। नियमों की अनदेखी कर मेधा सूची व आम सभा की सूचना किसी सार्वजनिक स्थानों पर नही चस्पाया जा रहा है। जिसका जिता जागता उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के घोड़ासहन उत्तरी के वार्ड नंम्बर 10 के सेविका सहायिका बहाली में देखने को मिला। ग्रामीणों के अनुसार यहां प्रथम आम सभा 19
मई को आयोजित की गई। जिसमें जोर दार हंगामा हुआ। फिर भी पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी के द्वारा उक्त तिथि को न ही आम सभा को स्थगित किया गया और न ही किसी का स्पश्ट चयन ही किया गया। पुनः बिना किसी सूचना के 26 मई षनिवार को आम सभा कर सेविका पद के लिए मीना कुमारी व सहायिका पद के लिए षोभा देवी को चयन पत्र दे दिया गया। पर्यवेक्षिका पर आरोप लगाते सहायिका पद की आवेदिका रानी यादव ने बताया कि मुझे आठवां में 80 प्रतिषत अंक प्राप्त है। फिर भी पैसे लेकर पर्यवेक्षिका के द्वारा 74 प्रतिषत अंक वाले का चयन किया गया है। जिसको लेकर आवेदिका रानी यादव के द्वारा मामले से अवगत कराते जिलाधिकारी व स्थानीय बीडीओ एवं सीडीपीओ को जांच कर कार्यवाई के लिए आवेदन देने की बात बताई जा रही है। 
मामले में सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने बताया कि बहाली नियम संगत होनी चाहिए। यदि कोई पर्यवेक्षिका के विरूध नियमों को ताक पर रख मनमानी करने का साक्ष्य प्राप्त होता है तो उसके विरूध कानुनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में पर्यवेक्षिका श्री कुमारी ने बोलने से परहेज किया। मौके पर मुखिया चंदेश्वर जायसवाल, वार्ड पंच चिन्ता देवी, वार्ड सदस्य अरूण कुमार, उदय जायसवाल, सत्यजीत कुमार, इंद्रदेव यादव, संतोष कुमार चंदेश्वर महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

Previous Post Next Post