दिनांक: 13-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! आवासीय होटल मे अपराधियों के जमावडे की सुचना पर छापेमारी !!!.
!!! 5 युवतियों सहित 10 धराया !!!
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! आवासीय होटल मे अपराधियों के जमावडे की सुचना पर छापेमारी !!!.
!!! 5 युवतियों सहित 10 धराया !!!
थाना से सटे एक आवासीय होटल मे पुलिस ने छापामारी कर आपतिजनक स्थिति मे आर्केस्ट्रा के पांच युवतियो समेत 10 लोगों को गिरफतार की। थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि बीते मंगलवार की रात गोपनीय सुचना मिली थी कि उक्त होटल मे अपराधियों का जमावडा हो रहा है। जिससे वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते होटल के कमरे की तलाशी ली गयी। जहां अर्धनग्न स्थिति मे कुछेक युवतियो के साथ कुछ युवकों को पाया गया। जिसे हिरात में लेकर थाना लाया गया। गिरफतार युवकों में तीन आरकेस्ट्रा में ही काम करने वाले नेपाल निवासी तवसीफ रजा, गंगा महरा एवं प्रेम राज सहित दो अन्य का नाम षामिल है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने बताया कि पुछ-ताछ के क्रम मे युवतियो के द्वारा वेस्यावृति कराये जाने की बात स्वीकार की गयी है। इधर होटल के पंजी की जांच के बाद किसी के नाम की इंट्री नही होने की बात पुलिस के द्वारा बतायी जा रही है। मामले को लेकर डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने भी तत्क्षण थाना पहुंच जानकारी ली। संवाद प्रेशण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी।