दिनांक: 18-06-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
दरवाजे से डॉक्टर की बाईक चोरी
घोड़ासहन (मोतिहारी)
दरवाजे से डॉक्टर की बाईक चोरी
बीते रविवार की देर रात एक डॉक्टर के दरवाजे से उनकी बाईक चोरो ने उड़ा ली। डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा घोडासहन थाने के दिए आवेदन में बताया गया है कि वे अपनी पैषन प्रो बाईक रजिस्ट्रेषन नम्बर बीआर 05 एएस 5345 को अपने दरवाजे के बरामदे में लगाकर सोने चले गए। सुबह मे देखा तो बाईक अपने स्थान से गायब थी। काफी खोज बीन की गई। परन्तु बाईक का कहीं भी सुराग नही मिला। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।