दिनांक: 09-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! 2100 बोतल षराब के साथ बोलेरो जप्त !!!
!!! अंधेरे का लाभ उठा चालक फरार !!!
!!! दो लाईनर सहित मुख्य कारोबारी गिरफतार !!!
स्थानीय पुलिस ने एक षराब तस्कर सहित दो लाईनर को गिरफतार किया है। तस्कर का नाम चिरैया थाना क्षेत्र के धरहरी निवासी सुनिल मिश्रा बताया जा रहा है। जबकि लाईनर की भूमिका निभाने वाला बरवा भगवानपुर निवासी रामबाबू प्रसाद तथा बसतपुर निवासी गुंजन कुमार यादव बताया जा रहा है। बताया जाता है कि लाईनर का काम करने वाला दूसरा ओरोपी गुंजन कुमार यादव कुण्डवा चैनपुर थाना का चौकदीदार भी है। इधर थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि गुरूवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर श्रीपुर-पुरनहिया रोड से पीछा करते लौखान के थोड़ा पहले छापेमारी कर 14 बोरों में पैंक 70 कार्टुन नेपाल निर्मित षराब बरामद किया गया है। वहीं तस्करी के लिए प्रयोग किए जा रहे बोलेरो को जप्त कर लिया गया है। जबकि अंधेरे का लाभ उठा गाड़ी-चालक भागने में सफल रहा। जिसके गिरफतारी के लिए संभावित ठीकानों पर छापेमारी की जा रही है। उपलब्ध आकड़ो के हिसाब से षराब जप्ती में यह स्थानीय पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है। वहीं इस तस्करी से जुड़े लाईनर की भुमिका निभाने वाले उक्त चौकीदार की इतिहास खंगाली जा रही है।
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! 2100 बोतल षराब के साथ बोलेरो जप्त !!!
!!! अंधेरे का लाभ उठा चालक फरार !!!
!!! दो लाईनर सहित मुख्य कारोबारी गिरफतार !!!