!!! किराना दूकान में लगी आग, लाखो का समान राख !!!

दिनांक: 06-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! किराना दूकान में लगी आग, लाखो का समान राख !!!

स्थानीय बाजार अवस्थित एक किराना दूकान में बीते मंगलवार की रात अचानक आग लग जाने से लाखो का समान जलकर राख हो गया। दूकानदार पिंटु कुमार ने बताया कि रात करीब 2 बजे जानकारी मिली की दूकान में आग लग गया है। पहूँचने पर किसी तरह अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। परन्तु तब तक बहुत किराने का समान आग में समाहित हो चुका था। बताया जा रहा है कि इस दूकान में आगलगी की यह चौथी घटना है। वहीं समाचार प्रेशण तक आग लगने के कारणों का अब तक पता नही चल पाया है।

Previous Post Next Post