!!! इंटर की परीक्षा में प्रखंड टॉपर बन किया प्रखंड का नाम रौषन !!!

दिनांक: 07-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! इंटर की परीक्षा में प्रखंड टॉपर बन किया प्रखंड का नाम रौषन !!!

बुधवार को बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित होते ही छात्रों में एक तरफ जहां खुषी का माहौल था वहीं कुछ छात्रों में मायूसी भी। एक तरफ जहां लड़कों को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मारी वहीं अच्छे अंको के साथ बेहतर प्रदर्षन भी किया है। प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तीन विद्यालयों व कॉलेजों से 2018 की इंटरमीडियट की परीक्षा मंे उपस्थित छात्र व छात्राओं में जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज के छात्र प्रकाष कुमार ने 365 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में प्रखंड क्षेत्र का टॉपर बन नाम रौषन किया है। वहीं रामजी दास षषि भूशण दास कन्या विद्यालय की छात्रा माला कुमारी ने 364 अंक प्राप्त कर कला संकाय में प्रखंड क्षेत्र की टॉपर बनी है। वहीं विज्ञान में 360 अंक प्राप्त कर आयुश कुमार तथा कला में 361 अंक प्राप्त कर स्वाती कुमारी दूसरे स्थान पर रहे। 

Previous Post Next Post