!!! फैलता देह ब्यापार का धंधा !!!

दिनांक : 16 -06 -2018 
घोडासहन (मोतिहारी)

!!! फैलता देह ब्यापार का धंधा !!!

स्थानीय बाजार अब देह व्यापार के धंधे के लिए सबसे सेफ जोन बन गया है। कई जगहों से लोग यहां आकर इसकी खरीद-फरोख्त करते हैं। यहीं नही इस तरह से कई अन्य गैर कानुनी धंधे भी इस क्षेत्र में बखूबी फैल रहा है। बताया जाता है कि यह गैर कानूनी कार्य करने वाले पुलिस को मोटी रकम देते हैं। जिसके कारण यह धंधा आसानी से फल-फुल रहा है। थाना के बगल का होटल हो या बीच बाजार का सभी जगहों का यही हाल है।
स्थानीय थाना यदा-कदा छापेमारी भी करती है। जेल भी भेजे जाते हैं। फिर कहानी वहीं रहती है। सूत्रों की माने तो यहां के बीच बाजार अवस्थित शानदार व आलिशान होटलों में रात कौन कहे दिन-दहाडे रक्सौल, सीतामढी सहित बगल के नेपाल से बुलाकर रात रंगीन कराया जाता है। यदि गुप्त रूप से छापेमारी की जाए तो सभी होटलों को मिलाकर प्रतिदिन कम से कम 8-10 को काबू में किया जा सकता है।
इसके पहले भी गुप्त सूचना पर बीच बाजार के एक प्रतिष्ठित होटल में तत्कालीन थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के द्वारा छापेमारी की गई थी। परन्तु धेधेबाज को भनक लगते ही वहां से निकल चुके थे। ऐसा बताया जाता है कि इस धंधे में राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कुछ आरकेस्ट्रा व पार्लर वाले भी संलिप्त है। जो उनके इशारे पर धंधे को मुहैया कराते हैं।
तत्कालीन एसडीपीओ बमबम चौधरी ने बताया था कि संदिग्ध होटलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। अभी फिलहाल सभी होटल संचालकों को चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद यदि ऐसा करते पकडे जाते हैं तो किसी को बख्शा नही जायेगा।
इसके बावजूद इसी 12 जून की रात थाना से सटे रेणु यात्री निवास आवासीय होटल मे गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर आपतिजनक स्थिति मे पांच युवतियो समेत 10 लोगों को गिरफतार की। बर्तमान थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि बीते मंगलवार की रात गोपनीय सुचना मिली थी कि उक्त होटल मे अपराधियों का जमावडा हो रहा है। जिससे वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते होटल के कमरे की तलाशी ली गयी। जहां अर्धनग्न स्थिति मे कुछेक युवतियो के साथ कुछ युवकों को पाया गया। जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया। हिरासत में लिए गए पांच युवतियां व तीन युवक आरकेस्ट्रा में काम करने वाले नेपाल निवासी बताए जाते हैं। वहीं छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से कई कंडोम व अन्य आपतिजनक समानों के मिलने की भी चर्चा है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने बताया कि पुछ-ताछ के क्रम मे युवतियो के द्वारा वेस्यावृति कराये जाने की बात स्वीकार की गयी है। इधर होटल के पंजी की जांच के बाद किसी के नाम की इंट्री नही होने की बात पुलिस के द्वारा बतायी जा रही है। मामले को लेकर डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने भी तत्क्षण थाना पहुंच जानकारी ली। वहीं पुलिस के अनुसार पांच युवतिया तथा तीन युवकों के साथ साथ होटल संचालक, मैनेजर व एक बिचौलिया सहित 11 लोगों पर सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के इस कार्रवाई से होटल व आरकेस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Previous Post Next Post