!!! शादी की नियत से भगायी गयी युवती बरामद !!!

दिनांक: 15-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! शादी की नियत से भगायी गयी युवती बरामद !!!

शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने छापामारी कर शादी के नियत से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। लड़की के परिजन ने आवेदन देकर रजवाडा निवासी राज कपूर, उसके पिता विरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, मोनू कुमार, ॠषि कुमार व मोहित कुमार को शादी की नियत से नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के लिए आरोपित किया है।
वहीं पुलिस ने कांड संख्या 231/18 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढेकहाँ से लड़की को बरामद किया। वहीं एक आरोपित मोहित कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है रही।

Previous Post Next Post