दिनांक: 08-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! 111 बोतल शराब के साथ एक धराया, एक फरार !!!
गुरूवार की संध्या गश्ती के दौरान झडौखर पुलिस ने थानाक्षेत्र के कवैया बगीचा के पास 111 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफतार कर किया। दूसरा तस्कर अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के ही पीठवा निवासी हरिशंकर साह के रूप में की गई है। वहीं गिरफतार तस्कर हरिशंकर के निषानदेही पर फरार तस्कर की पहचान पीठवा निवासी अनिल साह के रूप में किया गया है। उक्त गिरफ्तारी के बाद शराब कारोबारियों के बड़े सिंडिकेट के भंडाफोड़ होने की संभावना है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष लालबाबू यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं फरार तस्कर के गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।