!!! 100 बोतल दारू के साथ एक गिरफतार, बाईक जप्त !!!

दिनांक: 28-05-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

100 बोतल दारू के साथ एक गिरफतार, बाईक जप्त


बरवाखुर्द (कुण्डवा चैनपुर) एसएसबी ने एक बाईक व 100 बोतल नेपाली षराब के साथ एक तस्कर को गिरफतार किया है। गिरफतार तस्कर का नाम कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी करीब 17 वर्शीय राजेष कुमार बताया जा रहा है। एसएसबी बरवाखुर्द के एएसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल बोर्डर पीलर संख्या 351/15 से करीब 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से छापेमारी कर उक्त गिरफतारी की गई है। जिसके पास से 100 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी षराब बरामद किया गया। साथ ही उसकी ग्लैमर बाईक को भी जप्त कर लिया गया। जप्त बाईक व षराब की कीमत 1 लाख 5 हजार रू. आंकी जा रही है। जिसे सोमवार को मोतिहारी उत्पाद विभाग को सूपूर्द कर दिया गया। छापेमारी टीम में एएसआई रविन्द्र कुमारक के साथ साथ कॉन्सटेबल मनिश कुमार, दिनेष कुमार व अभय कुमार षामिल थे।


Previous Post Next Post