!!! यौन षोशण कर गर्भवती करने के मामले से मुकरी किषोरी !!!.

दिनांक: 14-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! यौन षोशण कर गर्भवती करने के मामले से मुकरी किषोरी !!!.

गैंग रेप व रेप की चर्चा अभी थमी भी नही कि एक और यौन षोशण कर गर्भवती करने का मामला बाजार में चर्चा का विशय बना हुआ है। पीडि़ता व पिता के द्वारा 12 जून को ही थाने को अवगत कराने की बात बताई जा रही है।
इधर थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी द्वारा झगड़ा झंझट का मामला बता आवेदन नही मिलने की बात बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहूँची पुलिस के द्वारा पुछ-ताछ में मामला होने के बावजूद पक्ष द्वारा आवेदन देने से इंकार करने की बात बताई जा रही है। वहीं बताया कि ऐसे मामलों में यदि पीडि़त पक्ष चाहे तो बाद में भी आवेदन दे सकता है।
मामले को तुल पकड़ता देख थानाध्यक्ष के द्वारा 13 जून को ही किषोरी को थाने पर लाया गया। जहां किषोरी ने उस युवक से झगड़ा होने पर लोगों के बहकावे में आकर युवक को सबक सिखलाने के लिए झुठा आरोप लगाते पुलिस को आवेदन देने की बात स्वीकार की। वहीं पंचों द्वारा किए गए पंचायती के कागजात को दिखाते बताई कि पंचायती हो गई है, अब हम केष मुकदमा नही लड़ना चाहते हैं। 
विदित हो कि  इसके पहले भी मिलता-जुलता कुछेक मामलों में स्थानीय स्तर पर नामी-गिरामी नेताओं, पंचों व कुछ व्यक्तियों द्वारा पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने की नाकाम कोषिष की गई थी। 
अब सवाल उठता है कि वाकई किषोरी पहले झुठा प्राथमिकी दर्ज कराने वाली थी या अब झुठ बोल केष मुकदमा नही लड़ना चाहती? दोनों ही परिस्थितियों में दोशी पर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि कोई युवक ऐसी हरकत करने से पहले 100 बार सोंचने को मजबूर हो तथा दूसरी ओर गलत अफवाह फैलाकर अपनी व दूसरों की प्रतिश्ठा से खिलवाड़ करने वाली ऐसी किषोरी व युवतियों को भी सबक मिले। 

Previous Post Next Post