!!! भारी मात्रा में घड़ी व मोबाईल जप्त़ !!!

दिनांक: 24-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! भारी मात्रा में घड़ी व मोबाईल जप्त़ !!!
!!! मौके से एक गिरफतार, चार फरार !!!
!!! नेपाल में किसी प्रतिश्ठान का षटर काट चोरी का अनुमान !!!


झारौखर पुलिस ने अठमोहान धोबिनिया पोखर के पास से छापेमारी कर भारी मात्रा में घड़ी व मोबाइल जप्त किया है। जिसमे टाईटन 76, राडो 101, इम्प्रिय 24, टीसो 37, फासिल 30, ओमेगा 6, फास्ट्रैक 10, लॉगिन 6, सिटिजन 12, सिकॉन 3 सहित कुल 322 पीस घड़ी तथा ओप्पो एवं वीवो का 21 पीस मोबाइल शामिल है। मौके से एक षटरकटवा को गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम घोड़ासहन निवासी मुन्ना कुमार बताया जा रहा है। वही अंधेरे का लाभ उठा 5 अन्य भागने में सफल रहा। जिसमें एक चौकीदार पुत्र भी बताया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नेपाल में किसी प्रतिष्ठान का शटर काट चोरी की घटना को अंजाम दे माल को भारत मे लाकर खपाने की जुग्गत में थे। वहीं थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि रात्री गष्ती के दौरान इन लोगों को कोईरगांवा की तरफ से आते देखा गया। षक के आधार पर रोकने की कोषिष की गई। तभी ये लोग भागने लगे। दौड़कर किसी तरह एक को कब्जे में किया गया। वहीं अन्य अपने पीठ पर लदे बैग को फेंक अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे। इनके बैंग से स्क्रू-ड्राईव सहित नेपाल में बस से यात्रा करने का टिकट भी बरामद हुआ है। वहीं भागने में सफल धीरज कुमार को गैंग का सरगना बताया जा रहा है। जिसकी गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


Previous Post Next Post