!!! अप्राथमिकी अभियुक्त व वारंटी सहित दो धराया !!!

दिनांक: 20-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

अप्राथमिकी अभियुक्त व वारंटी सहित दो धराया

स्थानीय पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त व एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी के हवाले से बताया गया कि जेल भेजे जाने वालों मे एक चोरी के मामले दर्ज कांड सं. 35/18 के अप्राथमिकी अभियुक्त स्थानीय बीरता चौक निवासी रडवा का नाम षामिल है। वहीं पुलिस के द्वारा एक वारंटी नारद साह को भी गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post