दिनांक: 18-06-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
शिक्षा का उदेश्य महज पास होना नही अपितु शिष्ट आचरण के साथ समाजिक सरोकार से जुडकर देश सेवा करना भी हो: प्रो एल बी सिंह
घोड़ासहन (मोतिहारी)
शिक्षा का उदेश्य महज पास होना नही अपितु शिष्ट आचरण के साथ समाजिक सरोकार से जुडकर देश सेवा करना भी हो: प्रो एल बी सिंह
शिक्षा का उदेश्य महज परीक्षा मे उतीर्ण होना नही बल्कि शिष्ट आचरण के समाजिक सरोकार से जुडकर देश सेवा की जज्बा भी होनी चाहिए। उक्त बातें इंग्लिश जोन के संस्थापक सह राजा राम साह कॉलेज रक्सौल के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो एलबी सिह ने सोमवार को स्थानीय रेलवे ढाला रोड अवस्थित इंग्लिश जोन परिसर मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित सैकडो इंटरमेडिएट के छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पढाई के प्रति सची लगन हो तो आर्थिक संसाधन या अन्य किसी तरह की परेशानिया आडे नही आ सकती। दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र मे प्रो एलबी सिह ने अकेले अपने बुते हजारों की संख्या मे इंटरमेडिएट व डिग्री स्तरीय छात्रों को अंग्रेजी की संपूर्ण तैयारी कराकर हर वर्ष बेहतर मार्क्स से उत्रीण कराने का जज्बा तारीफे काबील है। शिक्षक संघ के नेता रामपुकार सिन्हा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र मे स्थानीय स्तर पर बच्चो के बीच अंग्रेजी का अलख जगाने का जज्बा प्रशंसीनय है। मौके पर अंग्रेजी में बेहतर नम्बर लाने वाले छात्र छात्राओ मे शामिल संजीत कुमार, सलोनी घोषाल, प्रियंका कुमारी, निक्की कुमारी, दामिनी कुमारी, फरहद हुसैन, आफताब आलम, जियाउल, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, अनिकेत कुमार समेत दर्जनो छात्रों को पठन पाठन सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महंत विनोद दास, डा प्रभु दयाल, प्रभू नरायन, रंजीत गाडिया, कुन्दन जायसवाल, शंभू पटेल आदि उपस्थित रहे।