दिनांक: 24-05-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
62 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी षराब के साथ एक धराया
घोड़ासहन (मोतिहारी)
62 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी षराब के साथ एक धराया
गुरूवार की संध्या स्थानीय पुलिस ने घोड़ासहन के माई स्थान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक घर से पुलिस ने 62 बोतल नेपाल निर्मित अंग्रेजी षराब बरामद की। जिसमें आरएस व वर्जिन षराब बताया जा रहा है। वहीं मौके से गृह स्वामी व तस्कर नागेन्द्र प्रसाद को गिरफतार किया गया। थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि तीन झोलो में भरकर दारू रखा गया था। गुंप्त सूचना पर उक्त छापेमारी की गई। गिरफतार तस्कर को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।