दिनांक: 21-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
हुआ सेविका एवं सहायिका का चयन
घोड़ासहन (मोतिहारी)
हुआ सेविका एवं सहायिका का चयन
बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर पंचायत के बड़ैला वार्ड नंबर दस में ब्रह्म स्थान पर आँगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता चयन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्या रंजू देवी ने की। वहीं सभा का देखरेख पर्यवेक्षिका उर्मिला कुमारी कर रही थी। सभा में वार्ड के सभी लोगों की उपस्थिति में रामदुलारी कुमारी को सेविका पद के लिए व सहायिका के लिए लालसा कुमारी का चुनाव किया गया। दोनों पदों के लिए कुल चार आवेदिकाओं ने आवेदन डाला था। मौके पर पंचायत समिति सदस्य बुध्दिया देवी, रामबाबू प्रसाद, लालबाबू यादव, नवल यादव, गजेंद्र कुमार, उमेश कुमार,शिवशंकर यादव, यमुना यादव, चंदेश्वर यादव, मंडल यादव समेत अन्य मौजूद थे।