दिनांक: 10-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! गैस के लिए उपभोक्ता परेषान !!!
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! गैस के लिए उपभोक्ता परेषान !!!
बनकटवा प्रखंड के बिजवनी दक्षिणी पंचायत में अवस्थित मां जानकी गैस एजेन्सी के कार्यषैली से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोष है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पीछले दष दिनों से पैसा लेकर गैस के लिए पर्ची काटा जा रहा है। जबकि गैस की आपूर्ति नही की जा रही है। कोईरगांवा निवासी नेक मोहम्मद, झरौखर के हृदयनारायण, अगरवा के राजेष यादव सहित दर्जनों गैस लेने आए व्यक्तियों ने बताया कि एक तो पर्ची कटाने के लिए लाईन लगना पड़ता है। दूसरे अब गैस सिलेण्डर लेने के लिए पीछले करीब दष दिनों से लाईन लगना पड़ रहा है। परन्तु गैस मिल नही पा रहा है। जिसके कारण प्रतिदिन सुबह में ही लाईन लगाना पड़ता है। परन्तु नम्बर आने से पहले ही गैस समाप्त हो जाता है। जबकि पर्ची काटने का सिलसिला जारी रहता है। वहीं एजेन्सी पर आरोप लगाते कहा कि पर्ची कटने के बाद गैस का होम डिलिवरी देना है। जो नही दिया जाता है। इधर मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि ट्रांस्पोटरों की हड़ताल के कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई है। धीरे-धीरे इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।