दिनांक: 23-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
चम्पापुर प्राथमिक विद्यालय से हैंड पाईप चोरी
घोड़ासहन (मोतिहारी)
चम्पापुर प्राथमिक विद्यालय से हैंड पाईप चोरी
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चंपापुर गांव अवस्थित प्राथमिक विधालय कैंपस से बीती रात अज्ञात चोरो ने हैंड पाईप चूरा लिया। हैड पाईप की चोरी की इस घटना के पश्चात इस भीषण गर्मी मे विधालय के लगभग ढाई सौ विधार्थियो को शुद जल मिलना दुस्कर हो गया है। प्रधान शिक्षक तवकीर अंसारी के हवाले से वरिष्ट शिक्षक अजाद अंसारी ने बताया कि हैंड पाईप चुरा लिये जाने से पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है। बहरहाल घटना को लेकर एक लिखित आवेदन स्थानीय थाने को दी जा रही हैं।