!!! हंगामे का भेंट चढ़ा आम सभा !!!

दिनांक: 19-05-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! हंगामे का भेंट चढ़ा आम सभा !!!

शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के घोड़ासहन उतरी पंचायत के बसवरिया में वार्ड नंबर 10 में सेविका व सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में सेविका पद के लिए चार व सहायिका के लिए पाँच अभ्यर्थी मिलाकर कुल नौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी के द्वारा सभी कागजातों के अवलोकन करने के उपरांत एक अभ्यर्थी के कुछ कागजात कम पाये गये। जिसे पर्यवेक्षिका के द्वारा छांट दिया गया। वहीं दूसरे के कागजात में कमी होने के बावजूद पर्यवेक्षिका द्वारा तीन दिनों का समय दे दिया गया। जिससे अन्य अभ्यर्थी भड़क गये और अपने-अपने कागजातों में कमी को पुरा करने के लिए समय का माँग करते हंगामा कर दिया।
मामले में पर्यवेक्षिका श्री कुमारी ने बोलने से परहेज किया। वहीं वार्ड सदस्या सुदामा देवी ने कहा कि आज की आम सभा रद्द कर दी गयी है। मौके पर मुखिया चंदेश्वर जायसवाल, वार्ड पंच चिन्ता देवी, वार्ड सदस्य अरूण कुमार, सत्यजीत कुमार, इंद्रदेव यादव, संतोष कुमार चंदेश्वर महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

Previous Post Next Post