!!! हार्डवेयर-सॉफटवेयर में मिली षिकायत की जांच को पहूँचे विजिलेंस डीएसपी !!!

दिनांक: 05-05-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! हार्डवेयर-सॉफटवेयर में मिली षिकायत की जांच को पहूँचे विजिलेंस डीएसपी !!!

सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज मोतिहारी के द्वारा संचालित सीमा क्षेत्रो रक्सौल, आदापुर, बनकटवा, छौड़ादानो, घोड़ासहन, ढाका के सीमावर्ती क्षेत्रों में कम्प्यूटर हार्ड वेयर, सॉफ्टवेयर में मिली शिकायत पर जाँच करने पहुँचे विजिलेंस के डीएसपी कुमोद प्रसाद। विजिलेंस के डीएसपी श्री प्रसाद ने घोड़ासहन पहुँचने पर पूछ-ताछ के क्रम में पत्रकारों को बताया कि कौशल विकास योजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रही योजनाओ की शिकायत मिली थी। जिसमे उन्होंने बनकटवा, घोड़ासहन, ढाका के समवर्ती क्षेत्रो में चल रही बिभिन्न  योजनाओं का जाँच किया। बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रो के विकास हेतु प्रति वर्ष केंद्र सरकार द्वारा दस करोड़ रूपये आवंटित किए जाते है। इस राशि का सही उपयोग हो रहा है अथवा नही, जाँच के जद में है। जिसे गोपनीय रखा जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रो में कमिटी हॉल, लाइब्रेरी आदि का निर्माण कराया जाना है। जिसमे बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आ सकती है। बताया गया कि कुछ एक प्रखंडो में सम्बंधित बीडीओ को जाँच कर रिपार्ट देने के लिए बतौर विभागीय तौर पर पत्र जारी किया गया है। वही जाँच किये गए सीमावर्ती क्षेत्रों के तीनो प्रखंडो के क्रियान्वित योजनाओं से सम्बंधित मूल दस्तवेजो की मांग की गयी है। जिसका मिलान जाँच रिपोर्ट से किया जाना है। गड़बड़ी सामने आयी तो सम्बंधित पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय तौर पर गाज गिरना तय है।

Previous Post Next Post