दिनांक: 05-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! षराब की बड़ी खेप की सूचना पर छापेमारी !!!
षराब की बड़ी खेप की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने षनिवार की दोपहर स्थानीय माई स्थान में छापेमारी की। हालाकि मोतिहारी से पहुँची उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी में काई विषेश हाथ नही आया। घंटो चले घर की तलाषी के दौरान कारोबारी के घर से एक बोतल नेपाल निर्मित कस्तुरी षराब बरामद किए जाने की बात बताई जा रही है। वहीं मौके से टीम ने गोपाल प्रसाद नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति शराब का बहुत बड़ा कारोबारी है। वहीं इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि सौ कार्टून षराब की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उक्त छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में इंस्पेटर कुमार के अलावें बड़ी संख्या में सैप के जवान षामिल थे। विभाग के इस छापेमारी से षराब कारोबारियों में दहषत का माहौल है।