दिनांक: 24-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
दो गुट आपस में भीड़े, मामला पहूँचा थाने
घोड़ासहन (मोतिहारी)
दो गुट आपस में भीड़े, मामला पहूँचा थाने
गुरूवार की सुबह स्थानीय बाजार के मुख्य सड़क पर दो गुट आपस में भीड़ने की चर्चा बाजार में खुब जोरो पर है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर एक षिक्षक व एक नेता अपने समर्थको के साथ आपस में भीड़ गए। बताया जाता है कि एक पक्ष के द्वारा थाने को आवेदन भी दिया गया है।