!!! नवविवाहिता का अपहरण !!!

दिनांक: 22-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

नवविवाहिता का अपहरण

घोड़ासहनरूसादी के डेढ़ माह बाद मैके आयी एक नवविवाहिता को अपहरण कर लिए जाने का मामला थाना क्षेत्र के श्रीपुर कस्वा गांव में सामने आया है.मामले को लेकर अपह्रता के पिता सम्बंधित गांव निवासी चन्देश्वर बैठा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मैंने अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रीती-रिवाज के अनुसार बीते 9 मार्च को पताही थाना क्षेत्र के गोनाही निवासी सुबोध बैठा के पुत्र इंद्रजीत बैठा के साथ हिन्दू रीती- रिवाज के साथ किया था.डेढ़ माह के बाद मैं अपनी पुत्री को अपने घर बुलाकर लाया इसी बीच बीते 15 मई की अहले सुवह शौच करने गयी मेरी विवाहित पुत्री का अपहरण कर लिया गया.काफी खोज बिन के बाद उसका अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है.प्राथमिकी के अनुसार घटना को लेकर गांव के ही रमेश कुमार राय,सिसपाल कुमार राय,लालू राय एवं एक महिला समेत चार लोगो को आरोपित किया है.केस के अनुशंधान कर्ता पुसअनि ने श्यामसुंदर राम ने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Previous Post Next Post