!!! सेविका एवं सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन !!!

दिनांक: 17-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! सेविका एवं सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन !!!

गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर पंचायत के टोनवा में आँगनवाड़ी केन्द्र संख्या एक पर सेविका एवं सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में कुल प्राप्त सात आवेदनों का अवलोकन किया गया। जिसमेे छ सेविका पद के लिए व एक सहायिका पद के लिए मिले थे। 
सभा में कुछ लोगों ने प्रमाण पत्रों की जाँच का मुद्दा उठाया। जिसके प्रतिउत्तर में पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी के द्वारा बताया गया कि सभी कागजातों से एवं नियमावली के अनुसार संतुष्ट होकर ही नियुक्ति की प्रक्रिया की जायेगी। वहीं बताया गया कि अगली आम सभा 7 तारीख को की जाएगी। सभा में उपस्थित बीस लोगों ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर किया। मौके पर सेविका सुमित्रा देवी, वार्ड सदस्य रमाकांत प्रसाद यादव, शिवशंकर जायसवाल, सुरेश जायसवाल, मंगल यादव, मनोज कुमार, मदनलाल साह, गौरीशंकर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Previous Post Next Post