!!! एक अण्डे में कई बंदे, मामला रा.म.वि. रेगनिया में मध्याहन भोजन का !!!

दिनांक: 19-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! एक अण्डे में कई बंदे, मामला रा.म.वि. रेगनिया में मध्याहन भोजन का !!!
!!! करीब सभी विद्यालयों में होता है ऐसा !!!

बनकटवा प्रखंड के रा0म0वि0 रेगनिया में मध्यान भोजन को लेकर षनिवार को छात्रों ने बवाल काटा। छात्रों ने बताया कि प्रत्येक बार की भांति षुक्रवार को भी मध्यान भोजन में एक अंडा में काट कर कई बच्चों को दिया गया। जिसके बाद बच्चों ने हंगामा षुरू कर दिया। हंगामा को लेकर प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद के द्वारा एक दलित बच्चा संदीप बैठा को स्कूल रूम में बन्द कर जम कर पिटाई की बात बताई। जिसके बाद बच्चे को इलाज भी करना पड़ा। बताया जाता है कि पीटाई से बच्चे के सिर-माथा में चोट लगी थी और षनिवार को फिर से बेहोश हो गया। जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय की बेंच कुर्सी को तोड-फोड किया। 
मौके पर जिला परिषद् सदस्य विकास कुमार ने पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया व बच्चों को समझा बुझाकर शान्त कराया। उन्होंने एमडीएम के चावल का भी निरीक्षण किया और घटिया किस्म का चावल होने की बात कही। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से बात किया। साथ ही कहा कि यह जाँच का विषय है। जाँच में दोशी पाए जाने के बाद कारवाई की जायेगी।
ऐसा नही कि यह पहला मामला है। बल्कि यूं कहे कि अधिकांषतः विद्यालयों में यहीं होता है। भले ही इसको लेकर बवाल पहली बार हुआ हो। अधिकांषतः विद्यालयों के प्रधान षिक्षक नाम नही छापने की षर्त पर बताते हैं कि एक तो सरकारी मुल्य व बाजार में अंडों के मूल्य में अंतर है। दूसरी ओर चखने के नाम पर भी षिक्षक एक-एक अंडा लेकर चट कर जाते है। जिसकी भरपाई करने के लिए बच्चों को अंडे काटकर दिए जाते ळें

Previous Post Next Post