दिनांक: 02-05-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! बिजली के डीबी बॉक्स में आग लगने से मची अफरा-तफरी !!!
बुधवार की देर संध्या एक बिजली के डीबी बॉक्स में आग लगने से कुछ देर के लिए वहीं लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। भगदड़ में लोग इधर-उधर भागते नजर आए। घटना स्टेट बैंक के पास की बताई जाती है। वहीं घटना का कारण षॉट सर्किट बताया जा रहा है। समाचार प्रेशण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।