!!! दो अप्रिल को चोरी गया ट्रेक्टर नो मेन्स लैंड के पास से बरामद !!!

दिनांक: 04-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! दो अप्रिल को चोरी गया ट्रेक्टर नो मेन्स लैंड के पास से बरामद !!!

स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सुचना पर कुण्डवा चौनपुर स्थित नोमेन्स लैंड के निकट चोरी गयी दो पवार ट्रेक ट्रेक्टर को बरामद कर लिया। इस दौरान ट्रेक्टर चोर भागने में सफल रहा। उक्त ट्रेक्टर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी पंकज तिवारी की बतायीं जाती है। थानाध्यक्ष युसुफ अंशारी ने बताया ट्रेक्टर चोरी मामले को लेकर थाने में दो अप्रैल को ट्रेक्टर मालिक श्री तिवारी के भाई मणि तिवारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। जिसमे एक नेपाली व्यक्ति समेत तीन को आरोपित किया गया था। जिसमें एक आरोपित श्रीपुर निवासी इन्दल राय को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है।

Previous Post Next Post