दिनांक: 24-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
हंगामे के बीच हुआ सेविका, सहायिका का चयन
घोड़ासहन (मोतिहारी)
हंगामे के बीच हुआ सेविका, सहायिका का चयन
प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत के टोनवा वार्ड संख्या 10 में बृहस्पतिवार को सेविका एवं सहायिका के चयन हेतू आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में वरीयता सूची में प्रथम आनेवाले अभ्यर्थी के खिलाफ अन्य अभ्यर्थियों ने हल्ला किया व फर्जी प्रमाण पत्र होने का आरोप लगाया। वहीं पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी ने सभा में उपस्थित लोगों को कहा कि प्रमाण पत्र का जाँच करना उनका काम नहीं है। वे नियमावली के अनुसार अधिकतम अंक वाले अभ्यर्थी का चयन करेंगी। हंगामे के बीच उन्होंने सेविका के लिए पूनम कुमारी व सहायिका के लिए गूँजा देवी का चयन किया। वहीं अन्य अभ्यर्थियों को कहा कि वे आगामी साठ दिनों के अंदर प्रमाण पत्रों के जाँच के लिए कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।आवेदिका सुमन कुमारी ने दो दिन पूर्व सीडीपीओ को प्रणाम पत्रों की जांच कर चयन करने के लिए आवेदन दिया था। मौके पर वार्ड सदस्य रमाकांत प्रसाद यादव, सेविका सुमित्रा देवी, शिवशंकर जायसवाल, मंगल यादव, विनय कुमार, मनोज कुमार, गौरीशंकर प्रसाद, राजकुमार, रौशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।