!!! जनसंपर्क के दौरान घोड़ासहन पहुंचे जहानाबाद सांसद अरूण सिंह !!!

दिनांक: 22-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

जनसंपर्क के दौरान घोड़ासहन पहुंचे जहानाबाद सांसद अरूण सिंह

मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरूण कुमार सिंह जन संपर्क के दौरान घोड़ासहन के कवैया गाँव पहुंचे। श्री सिंह ढाका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों का दौरा करने के बाद क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राम पुकार सिन्हा के आवास पर पहुंच कर मीडिया को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि सुबे में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति दयनीय है। सरकार को शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य कराने का सलाह दिया। उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षक को सम्मान देने का अपील किया। वहीं बिगड़ते षिक्षण व्यवस्था को देखते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे एमडीएम को बंद कर देने की सलाह दी। कहा कि देश में चिकित्सा पद्धति बहुत महँगी है जिसमें सरकार को सुधार करने के आवश्यकता है। साथ ही किसानों से भी अपनी पुरानी परंपरा को न छोडने के लिए आग्रह किया।
साथ ही कार्यकर्ताओं से आगामी तीन जून को जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती समारोह में पटना आने के लिए न्योता दिया। मौके पर विधायक ललन पासवान, जॉर्ज विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विज्ञान स्वरूप सिंह, विनोद चौधरी निषाद,ओमप्रकाश बिंद, माया श्रीवास्तव, श्वेता यादव, नीतू सिंह बिंदु, संगीत सिंह, राजेश सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

Previous Post Next Post