!!! अंचलाधिकारी ने दिया आपदा अनुग्रह राषि !!!

दिनांक: 20-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! अंचलाधिकारी ने दिया आपदा अनुग्रह राषि !!!


पीछले वर्श 15 अगस्त को अरूणा नदी में डूबने से मरे प्रखंड क्षेत्र के बगही भेलवा निवासी सलमान के पिता सलाहुदिन अंसारी को अंचलाधिकारी उदय षंकर मिश्र के हाथों आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख का चेक दिया गया। मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया बगड़ी देवी सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। चेक मिलने पर मृत सलमान के पिता श्री अंसारी ने प्रषासन के प्रति अभार प्रकट करते अंचलाधिकारी श्री मिश्र को धन्यवाद दिया।


Previous Post Next Post