दिनांक: 16-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! एक्सिस बैंक पीओ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम किया रौषन !!!
घोड़ासहन (मोतिहारी)
!!! एक्सिस बैंक पीओ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम किया रौषन !!!
प्रखंड के पीठवा गाँव निवासी शंभू कुमार के पुत्र मोहनीष रंजन ने एक्सीस बैंक पीओ की परीक्षा मे सफलता हासिल कर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौषन किया हैा उसके सफलता पर परिवार के लोगों के बीच प्रसन्नता का माहौल है।
यहां बताते चलें कि मोहनिश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घोड़ासहन से प्राप्त की। वहीं मैट्रिक की पढाई सरस्वती विद्या मंदिर रक्सौल, इंटर पटना सेंट्रल स्कूल पटना तथा स्नातक की पढ़ाई पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज घोड़ासहन से किया। परिवार में तीन भाई-बहनों में मोहनिश का स्थान दूसरा है। मोहनिश के घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया वीणा देवी, ललित नारायण प्रसाद, सुभाष प्रसाद, उदय नारायण प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, प्यारेलाल, पप्पू, मनीष, सोनू आदि हैं।