!!! कम उपस्थिति में भी हुआ आम सभा !!!

दिनांक: 18-05-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)

!!! कम उपस्थिति में भी हुआ आम सभा !!!


प्रखंड क्षेत्र में कम उपस्थिति में भी महिला पर्यवेक्षिका द्वारा नियम को ताक पर रख आम सभा कर सेविका व सहायिका का चयन किया जा रहा है। जिसका खुलेआम नजारा घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के घोड़ासहन उत्तरी पंचायत अवस्थित वार्ड संख्या पांच के लिए षुक्रवार को उत्तरी के पंचायत भवन में आयोजित आम सभा में देखने को मिला। जिसमें आवेदक सहित मात्र 15 से 20 लोगों की उपस्थिति ही देखी गई और इसी बीच महिला पर्यवेक्षिका अनामिका कुमारी के द्वारा सेविका व सहायिका पद के लिए आवेदको में से सबसे
अधिक अंक प्राप्त आवेदक का चयन कर लोगों में इसकी चर्चा भी कर दी गई। बावजूद आम सभा रजिस्टर में आवेदकों सहित करीब तेरह लोगो का ही दस्तखत हुआ। उसमें भी क्रम संख्या सात, आठ व नौ में किसी का दस्तखत नही था। फिर क्रम संख्या दष से तेरह तक लोगों ने अपना दस्तखत अंकित किया था। पुछे जाने पर जनप्रतिनिधि मदन कुमार ने बताया कि वार्ड में कुल 457 मतदाता है और नियमनुसार आम सभा के लिए 10 प्रतिषत उपस्थिति अनिवार्य है।

Previous Post Next Post