दिनांक: 11-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
थाना क्षेत्र के धुमनगर में एक सात वर्शीय बच्ची के साथ दुश्कर्म का मामला प्रकाष में आया है। जिसको लेकर बच्ची की मां रामपुकारी देवी ने गांव के प्रदीप कुमार को आरोपित करते थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बच्ची खेत देखने गई थी। जहां उक्त युवक के द्वारा मुह बंदकर दूश्कर्म किया गया। थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने आवेदन की पुश्टि करते बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।