दिनांक: 24-04-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन बैंक से रुपया निकालने के बाद महिला से उच्चको ने दो लाख रुपये के कागज का बंडल का झासा देकर 49 हजार रुपये उड़ा लिए जाने की घटना मंगलवार को सामने आया है। पीडि़ता के पति थाना क्षेत्र के नागदहा पुरनहिया निवासी चतुरी बैठा ने बताया कि वे अपने पत्नी एतवारी देवी के साथ स्थानीय सेंट्रल बैंक में पहुंचे। जहां उनके द्वारा बैंक से 49 हजार रुपये की निकासी की गई। बैंक में पहले से ही नोट डबलर गिरोह के दो अज्ञात बदमाशो ने उक्त महिला के पास आया और दोनों पति पत्नी को अपने झांसा देकर रुमाल में लपेटे कागज के बंडल को दो लाख रुपये बता उनके हाथों में सौंप दिया और उनके हाथ से 49 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद हम लोग जब रुमाल खोल कर देखे तो हम दोनों के होश उड़ गए। रूमाल में सिर्फ कागज का बंडल था। थानाध्यक्ष युशुफ अंशारी ने बताया कि जानकारी मिली है। लेकिन पीडि़त पक्ष के द्वारा अबतक कोई आवेदन नही मिली है।